अगर आप भी आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवारों की श्रेणी में आते हैं और आपके परिवार में एक या अधिकतम दो बेटियां हैं तथा उनके भविष्य के लिए वित्तीय पूंजी इकट्ठी करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए अभी से उनके नाम पर सूक्ष्म बचत करना प्रारंभ कर देना चाहिए।
ऐसे अभिभावक जो सोच रहे हैं कि वह अपनी बेटियों के नाम पर कहां बचत करें तथा अपने पैसे को किस प्रकार से सुरक्षित रखें तो उन सभी के लिए पोस्ट ऑफिस विभाग के द्वारा संचालित की जा रही सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जान लेना चाहिए।
बताते चलें कि सुकन्या समृद्धि योजना केवल बेटियों के भविष्य के बचत के लिए ही संचालित की जा रही है जिस पर अभिभावक अपनी बेटियों के नाम से लाखों रुपए तक की बचत कर सकते हैं तथा उनके भविष्य के लिए अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी
सुकन्या समृद्धि योजना को पोस्ट ऑफिस विभाग में पिछले 9 वर्षों से चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अभी तक करोड़ों की संख्या में अभिभावक बेटियों के नाम पर बचत करने के लिए यहां जुड़ चुके हैं और निरंतर रूप से अपनी आय के आधार पर बजट पूंजी इकट्ठी कर रहे हैं।
यह योजना सरकार के द्वारा समर्थित सबसे महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत बेटियों के नाम पर की गई बचत पर विशेष प्रकार का ब्याज प्रदान किया जाता है। हमारे सुझाव अनुसार अभिभावकों के लिए बचत करने का सबसे अच्छा तथा सुनहरा विकल्प सुकन्या समृद्धि योजना ही हो सकती है।
Sukanya Samriddhi Yojana 2025 Overview
संचालक | केंद्र सरकार (वित्त मंत्रालय) |
योजना का नाम | सुकन्या समृद्धि योजना |
योजना की शुरुआत | वर्ष 2016 से हुई |
बेटी की आयु | अधिकतम 10 वर्ष |
ब्याज प्रतिशत | 8.2% |
न्यूनतम निवेश राशि | 250 रूपए |
लाभ | 74 लाख रूपए तक का बड़ा रिटर्न |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.india.gov.in/ |
सुकन्या समृद्धि योजना के नियम
जो अभिभावक सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों के नाम पर बचत करने के लिए इच्छुक हैं उन सभी के लिए एक बार इस योजना से संबंधित कुछ विशेष नियम कानून भी जान लेनी चाहिए जिसका विवरण निम्न प्रकार से है।-
- इस योजना में बचत करने के लिए केवल भारतीय अभिभावक ही खाता खुलवा सकते हैं।
- योजना में खाता खुलवाने के लिए बेटी की आयु 10 वर्ष या उससे कम की होनी चाहिए।
- इस योजना में अभिभावकों के लिए बचत करने की न्यूनतम किस्त ₹250 निर्धारित की गई है।
- अभिभावक अपनी आय के अनुसार 1.5 लाख रुपए तक की बचत भी कर सकते हैं।
- इस योजना में मासिक या फिर मासिक रूप से बचत करने के विकल्प दिए गए हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि योजना का बचत खाता खुलवाने के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक होते हैं।-
अभिभावक के दस्तावेज –
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
बेटी के दस्तावेज –
- पहचान पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
सुकन्या समृद्धि योजना में बचत अवधि
सुकन्या समृद्धि योजना की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें अभिभावकों के लिए अपनी बेटी के नाम पर बचत करने हेतु दीर्घकालिक अवधि का मौका दिया जाता है अर्थात अभिभावक सालों तक इस योजना में बिना किसी हस्तक्षेप के बचत राशि इकट्ठी कर सकते हैं।
योजना के नियम अनुसार अभिभावक अपनी बेटी के नाम पर अधिकतम 15 से 18 वर्ष तक बचत कर सकते हैं। बताते चले की सुकन्या समृद्धि योजना के खाते की परिपक्वता के अनुसार उनकी बेटी 21 वर्ष की पूर्ण हो जाने पर ही उनके लिए यह बचत फंड प्रदान किया जाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं
सुकन्या समृद्धि योजना की कुछ प्रमुख विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं।-
- इस योजना में बचत खाता खोलने के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती है।
- बचत राशि पर किसी भी प्रकार का सरकारी टैक्स या कर लागू नहीं होता है।
- यह योजना दीर्घकालीन बचत करने का अवसर प्रदान करती है।
- सुकन्या समृद्धि योजना में बचत फंड पर विशेष प्रकार का ब्याज भी मिलता है।
- यह योजना पोस्ट ऑफिस की बड़ी बचत योजनाओं में से एक है।
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य
केंद्र स्तर पर संचालित सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य केवल यही है कि आर्थिक वर्ग से कमजोर लोगों के लिए अपनी बेटी के भविष्य हेतु वित्तीय पूंजी इकट्ठी करने का अवसर मिल सके तथा वे अपनी बेटी के पढ़ाई या फिर विवाह इत्यादि को बिना किसी अड़चनों के संपन्न कर सके।
यह योजना अभिभावकों के लिए गारंटीड रिटर्न का वादा करती है। बताते चले कि अगर आपातकाल की स्थिति में अभिभावाक प्रत्यक्ष रूप से मौजूद नहीं होता है तो उनकी गैर मौजूदगी में बेटी स्वयं भी इस खाते का संचालन करके वित्तीय फंड प्राप्त कर सकती है।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बचत खाता कैसे खोलें?
- सबसे पहले पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट में पहुंचे।
- यहां से कर्मचारियों से योजना के बारे में सलाह प्राप्त करते हुए फॉर्म ले ले।
- योजना के फॉर्म में निर्देशित जानकारी को भरें और पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाए।
- अब सभी मांगे गए दस्तावेजों की फोटोकॉपिया फॉर्म के साथ जोड़ें।
- सभी प्रकार की जानकारी को समझते हुए फॉर्म को जमा करें और वेरिफिकेशन का इंतजार करें।
- वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाने पर बचत किस्त जमा करते हुए रसीद या पासबुक प्राप्त कर ले।
FAQs
सुकन्या समृद्धि योजना किसके द्वारा चलाई जा रही है?
सुकन्या समृद्धि योजना का संचालन वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जा रहा है।
सुकन्या समृद्धि योजना कब से शुरू हुई है?
सुकन्या समृद्धि योजना वर्ष 2016 से शुरू की गई है।
सुकन्या समृद्धि योजना बचत फंड पर कितना ब्याज मिलता है?
सुकन्या समृद्धि योजना के बचत फंड पर 8.2% तक का ब्याज मिलता है।