Solar Rooftop Subsidy Yojana: सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के आवेदन शुरू

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना अपनी कार्य प्रक्रिया के चलते देश के सभी राज्यों में प्रचलित हो चुकी है जिसका लाभ अब अधिक से अधिक संख्या में लोग उठा रहे हैं। बताते चले कि इस योजना के अंतर्गत देश के पिछड़े तथा ग्रामीण इलाकों में बिजली की सुविधा पर्याप्त रूप से हो पाई है।

सरकारी स्तर पर यह योजना लोगों के लिए सोलर पैनल लगवाने हेतु विशेष प्रकार की सब्सिडी प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले ऐसे व्यक्ति जो अपनी आवश्यकता अनुसार जितनी भी बिजली का उपयोग करते हैं उसी के हिसाब से सोलर पैनल स्थापित करवा सकते हैं।

वैसे तो सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की जानकारी सभी के लिए है परंतु ऐसे व्यक्ति जो अभी भी इस योजना से अपरिचित है परंतु सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन करने वाले हैं तो उन सभी के लिए आज हम इस आर्टिकल में योजना की विस्तारित जानकारी और साथ ही आवेदन करने का सरल तरीका भी बताने वाले है।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना (Solar Rooftop Subsidy Yojana)

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत ऐसा नियम बनाया गया है कि आवेदकों के लिए केवल 3 किलो वाट तक के सोलर पैनल लगवाने पर ही सब्सिडी प्रदान करवाई जाएगी इसके अलावा अगर वह अपनी उपयोगिता के आधार पर इससे अधिक किलोवाट का सोलर पैनल स्थापित करवाता है तो वह सब्सिडी से वंचित होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना को आकर्षित तथा जन सामान्य बनाने के लिए सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं तथा लोगों के लिए सोलर पैनल की किलोवाट स्थिति के आधार पर सब्सिडी दी जा रही है। बिजली के क्षेत्र में यह योजना काफी सराहनीय हो रही है।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2025 Overview

विभाग का नामनवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
योजना का नामसोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना
आयु सीमा18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए
लाभमिलेगा फ्री सोलर पैनल और सब्सिडी
लाभार्थीभारत देश के समस्त पात्र नागरिक
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmsuryaghar.gov.in/

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria for Solar Rooftop Subsidy Yojana)

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड सुनिश्चित किए गए हैं।-

नागरिकता –

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत सरकारी अनुदान के आधार पर सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदक की नागरिकता मूल रूप से भारतीय हो तथा वह देश के किसी भी राज्य में निवास करता हो।

आर्थिक स्थिति –

इस योजना के अंतर्गत सामान्य आर्थिक स्थिति वाले लोगों के लिए ही सोलर पैनल का लाभ सब्सिडी के साथ दिया जा रहा है। ऐसे परिवारों की वार्षिक आय सालाना ₹6 लाख तक सीमित हो वे आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा –

योजना के नियम अनुसार आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकी हो तथा वह परिवार का मुखिया घोषित हो।

बिजली उपयोगिता –

आवेदक व्यक्ति के परिवार की बिजली उपयोगिता अधिकतम 3 किलोवाट तक की ही होनी चाहिए तथा आवेदक के नाम पर ही बिजली बिल आता हो।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Documents for Solar Rooftop Subsidy Yojana)

आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज अनिवार्य रूप से उसके पास होने चाहिए।-

  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

सोलर रूफटॉप योजना में इतनी मिलेगी सब्सिडी (Solar Rooftop Yojana Subsidy)

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा सोलर पैनल की स्थिति के आधार पर सब्सिडी प्रदान करवाई जा रही है अर्थात जो व्यक्ति अपनी उपयोगिता के हिसाब से 1 किलो वाट तक का सोलर पैनल लगवाते हैं उनके लिए ₹30000 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा 2 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर दुगनी यानी ₹60000 तक की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। बताते चलें की अधिकतम 3 किलोवाट के सोलर पैनल पर 78000 का अनुदान सरकार के द्वारा सब्सिडी के रूप में स्वीकृत किया जाता है।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लाभ (Benefits of Solar Rooftop Subsidy Yojana)

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के फायदे निम्न प्रकार से हैं-

सरल तथा फ्री आवेदन –

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत सरल माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया व्यवस्थित की गई है जो की बिल्कुल ही फ्री है अर्थात आवेदन के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा।

आकर्षित सब्सिडी –

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत लोगों के लिए सरकारी अनुदान के आधार पर सोलर पैनल की स्थिति के अनुसार आकर्षित सब्सिडी दी जाती है जो उनके लिए सोलर पैनल लगवाने में काफी मदद देती है।

बिजली बिलों से राहत –

योजना के अंतर्गत सरकारी सहायता के आधार पर सोलर पैनल लग जाने से उनके लिए बढ़ती महंगाई के इस दौर में भारी बिजली बिलों से भी राहत मिल पाएगी।

किसान वर्ग के लिए सुविधा –

लोगों की घरेलू उपयोगिता के साथ सोलर पैनल किसानों के लिए कृषि सुविधा हेतु भी लगाए जा रहे हैं अर्थात वे सोलर पैनल की बिजली की मदद से अपनी सिंचाई इत्यादि कार्यों को भी पूरा कर सकते हैं।

सौर ऊर्जा में विकास –

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का विकास अब तेजी से हो पाएगा तथा लोग इसका महत्व भी समझ पाएंगे।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी से जुड़ी विशेष जानकारी

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार के द्वारा जो सब्सिडी प्रदान करवाई जाती है वह आवेदक के लिए एक महीने या फिर 45 दिनों के भीतर ही मिलती है जिसके बाद ही वह सोलर पैनल स्थापित करवा सकते हैं।

बताते चले की सब्सिडी राशि का अनुदान डायरेक्टर आवेदक के खाते में हस्तांतरित किया जाता है। आवेदन के बाद अपने लाभार्थी स्थिति को चेक करते हुए आवेदक सब्सिडी का पता लगा पाएंगे।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for Solar Rooftop Subsidy Yojana)

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
  • यहां से होम पेज में पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब अगले पेज पर जाते हुए पंजीकरण संबंधी जानकारी को भरते हुए इसे कंप्लीट करना होगा।
  • पंजीकरण हो जाने के बाद लॉगिन करें तथा योजना का फॉर्म भरे।
  • फॉर्म भर जाने के बाद दस्तावेज अपलोड करते हुए सत्यापन कर देना होगा।
  • सत्यापन के बाद अनुमोदन के आधार पर आवेदक के लिए सब्सिडी प्रदान कर दी जाएगी।
Official WebsitePmsuryaghar.gov.in
Home PageVisit Now

Solar Rooftop Subsidy Scheme 2025 – FAQs

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना कब चालू की गई है?

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना फरवरी 2024 में चालू की गई है।

सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्चा आता है?

सामान्य तौर पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने में डेढ़ लाख रुपए तक का खर्च आता है।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का उद्देश्य क्या है?

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का उद्देश्य लोगों के लिए सरकारी अनुदान के आधार पर सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

Leave a Comment