केंद्र सरकार के द्वारा देश में बेरोजगारी के स्तर को कम करने के लिए तथा स्वयं रोजगार को बढ़ाने हेतु कई प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं। बताते चलें कि इसी क्रम में विशेष स्कीम को संचालित किया जा रहा है जिसका नाम स्किल इंडिया फ्री कोर्स है।
स्किल इंडिया फ्री कोर्स योजना के अंतर्गत ऐसे युवा जिनके अंदर किसी भी प्रकार की स्किल मौजूद है उन सभी के लिए इस स्किल के आधार पर विशेष प्रकार के प्रशिक्षण करवाए जाएंगे। युवाओं के लिए स्किल के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की आवश्यकता होगी।
जो व्यक्ति सरकार की इस योजना से आकर्षित हुए हैं तथा इससे जुड़ना चाहते हैं तो आज हम उनके लिए जारी करवाई जाने वाले इस आर्टिकल में योजना संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसके लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे।
स्किल इंडिया फ्री कोर्स रजिस्ट्रेशन (Skill India Free Course Registration)
आपकी जानकारी के लिए बता दे की स्किल इंडिया फ्री कोर्स के अंतर्गत तकनीकी, डिजिटल, मैनेजमेंट, फैशन, ब्यूटी पार्लर जैसे कई क्षेत्रों में स्किल कोर्स करने का मौका मिलेगा। सरकारी तौर पर यह सभी कोर्स बिल्कुल ही फ्री रहेंगे जिसका किसी भी प्रकार का चार्ज उम्मीदवार के लिए नहीं देना होगा।
स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन ऑफलाइन किसी भी माध्यम से ट्रेनिंग ले सकता है। बता दें की योजना के अंतर्गत कोर्स के आधार पर अलग-अलग अवधि में ट्रेनिंग दी जाती है।
स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम के तहत अलग-अलग राज्य में अलग-अलग तिथियां के मध्य आवेदन करवाए जा रहे हैं जिसके चलते प्रशिक्षण यानी ट्रेनिंग की डेट भी चेंज हो सकती है। योजना में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने राज्य की तिथियां के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं।
Skill India Free Course 2025 Overview
योजना का नाम | स्किल इंडिया फ्री कोर्स |
लेख का नाम | स्किल इंडिया फ्री कोर्स रजिस्ट्रेशन |
उद्देश्य | युवाओं को उनकी कला के आधार पर कौशलता प्रदान करके रोजगार संबंधी अवसरों को उपलब्ध करवाना |
योग्यता | 12वी पास |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
लाभ | रोजगार से सम्बंधित फ्री में ट्रेनिंग |
लाभार्थी | भारत देश के समस्त पात्र नागरिक |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.skillindiadigital.gov.in/ |
स्किल इंडिया फ्री कोर्स के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility for Skill India Free Course)
स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम के अंतर्गत निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड रखे गए हैं।-
- इस स्कीम के अंतर्गत केवल भारतीय नागरिकता वाले व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं।
- उनकी आर्थिक स्थिति सामान्य हो तथा किसी भी प्रकार की आय का कोई मुख्य जारी न हो।
- प्रशिक्षण लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकी हो।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति कक्षा दसवीं तथा 12वीं उत्तीर्ण कर चुका हो।
- उसे सामान्य रूप से हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
स्किल इंडिया फ्री कोर्स रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Documents for Skill India Registration)
स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत होती है।-
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी इत्यादि।
स्किल इंडिया फ्री कोर्स लिस्ट (Skill India Free Course List)
स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं उम्मीदवारों के लिए अपने रजिस्ट्रेशन से पहले एक बार अपनी संतुष्टि हेतु फ्री कोर्स लिस्ट को चेक कर लेना चाहिए। बताते चलें कि इस फ्री कोर्स लिस्ट में योजना के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के कोर्स का विवरण उपलब्ध करवाया गया है।
जो उम्मीदवार फ्री कोर्स लिस्ट चेक कर लेते हैं वह अपनी योग्यता अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं तथा उसी के लिए इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह फ्री कोर्स लिस्ट आपके लिए योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर बहुत ही आसानी के साथ मिल जाएगी।
स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम के लाभ (Benefits of Skill India Free Course Training)
स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम के लाभ निम्न प्रकार से हैं।-
- स्किल इंडिया फ्री कोर्स के अंतर्गत बिल्कुल ही फ्री में ट्रेनिंग ले सकते हैं।
- उम्मीदवार अपनी स्किल ट्रेनिंग के आधार पर अपनी कार्य क्षमता को अधिक मजबूत बना सकते हैं।
- ट्रेनिंग प्राप्त कर लेने के बाद में कहीं भी अपनी योग्यता के आधार पर से रोजगार को शुरू कर सकते हैं।
- अच्छे अनुभव के तहत हुए किसी भी शहर में जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं।
- इस स्कीम के अंतर्गत देश में बेरोजगारी की दरों में भी कमी आ पाएगी।
स्किल इंडिया फ्री कोर्स का उद्देश्य (Objective of Skill India Free Course)
केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम का उद्देश्य केवल यही है कि जो युवा अपनी आर्थिक स्थिति कम होने के कारण अपनी स्केल के आधार पर ट्रेनिंग नहीं ले सकते हैं उनके लिए फ्री में ट्रेनिंग एवं विशेष प्रकार के मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके।
इसके अलावा उन्हें उनकी कला के आधार पर कौशलता प्रदान करके रोजगार संबंधी अवसरों को उपलब्ध करवाया जा सके। यह योजना युवाओं के बीच वर्तमान में काफी सराहनीय साबित हो रही है।
स्किल इंडिया फ्री कोर्स रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to Apply for Skill India Free Course)
स्किल इंडिया फ्री कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न ऑनलाइन चरणों का पालन करना आवश्यक होगा।-
- स्किल इंडिया फ्री कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे पहुंचे।
- यहां से उम्मीदवार की अनिवार्य महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- जानकारी भर जाने के बाद उसके आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- अब कोर्स संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी का चयन करें और आगे बढ़े।
- अंतिम चरण में अपनी जानकारी को सबमिट बटन की सहायता से सबमिट कर देना होगा।
- इस प्रकार से योजना का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा।
Official Website | Skillindiadigital.gov.in |
Home Page | Visit Now |
Skill India Free Course – FAQs
स्किल इंडिया फ्री कोर्स में रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों का चयन कैसे होगा?
स्किल इंडिया फ्री कोर्स में रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों का चयन लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम कब से चलाई जा रही है?
स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम 2015 से चलाई जा रही है।
स्किल इंडिया फ्री कोर्स की अधिक डिटेल कहां से जाने?
स्किल इंडिया फ्री कोर्स स्कीम की अधिक डिटेल आधिकारिक वेबसाइट से समझ सकते हैं।