Sauchalay Yojana Registration: शौचालय योजना 12000 रूपए के आवेदन शुरू

वर्तमान समय में सरकारी आदेश अनुसार शौचालय योजना के रजिस्ट्रेशन का कार्य पुनः शुरू करवाया गया है। योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान उन परिवारों के लिए लाभ दिया जाने वाला है जिन परिवारों को पिछले वर्षों के अंतर्गत योजना से लाभार्थी नहीं किया गया है।

ऐसे परिवार जिनके घरों में अभी भी शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है तथा उनके लिए खुले में शौच करने की समस्या करनी पड़ रही है वे सभी जल्द से जल्द शौचालय योजना में अपना रजिस्ट्रेशन सबमिट करके लाभ के लिए पात्र हो सकते हैं।

शौचालय योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना अब काफी आसान हो पाया है क्योंकि सरकार के द्वारा इस योजना में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी लागू की गई जिसके चलते लोग घर बैठे भी योजना में अपने रजिस्ट्रेशन सबमिट कर पा रहे हैं।

शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन

जो व्यक्ति तकनीकी सुविधा से वंचित है तथा शौचालय योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह अपने नजदीकी सरकारी कार्यालय में पहुंचकर शौचालय योजना का रजिस्ट्रेशन प्रत्यक्ष रूप से जमा कर सकते हैं इसके अलावा ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के लिए डिजिटल डिवाइस की आवश्यकता होगी।

शौचालय योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किसी भी डिजिटल डिवाइस यहां तक की एंड्राइड मोबाइल फोन से भी सबमिट किया जा सकता है जिसके लिए आवेदक को किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा और ना ही अब कोई दिक्कत उठाने की आवश्यकता होगी।

Sauchalay Yojana Registration 2025 Overview

विभाग का नामस्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
योजना का नामशौचालय योजना
योजना की शुरुआत वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
आवेदन का माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभशौचालय निर्माण के लिए ₹12000 का अनुदान
लाभार्थीभारत देश के समस्त पात्र नागरिक
आवेदक की आयु18 वर्ष से ऊपर की हो
श्रेणी सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sbm.gov.in/

शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता मापदंड

पिछले वर्षों की अपेक्षा इन वर्षों में शौचालय योजना के अंतर्गत काफी संशोधन किया गया है जिसके तहत पात्रता निम्न प्रकार से हैं।-

  • ऐसे व्यक्ति के लिए अभी तक शौचालय योजना का लाभ न मिला हो।
  • उनके पास गरीबी रेखा या उसे नीचे की श्रेणी का राशन कार्ड होना चाहिए।
  • परिवार की मासिक या वार्षिक आय सीमित स्तर पर हो।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकी हो।
  • इस योजना के अंतर्गत परिवार का मुखिया ही आवेदन करने के लिए पात्र होगा।

शौचालय योजना की जानकारी

सरकार के द्वारा शौचालय योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति आवेदन करते हैं उनके लिए शौचालय बनवाने हेतु वित्तीय राशि भी प्रदान करवाई जाती है इसके अलावा जो व्यक्ति वित्तीय राष्ट्रीय प्रदान करने के इच्छुक नहीं है उनके लिए शौचालय का निर्माण कार्यकर्ताओं के द्वारा करवाया जाता है।

बताते चलें कि सरकारी स्तर पर शौचालय योजना के निर्माण के लिए ₹12000 की वित्तीय राशि स्वीकृत की जाती है जो आवेदक के खातों में दो किस्तों के माध्यम से हस्तांतरित होती है। योजना की पहली किस्त ₹6000 की होती है जो शौचालय बनने के पहले आती है इसके अलावा ₹6000 की आखिरी किस्त शौचालय निर्माण पूरा हो जाने के बाद हस्तांतरित होती है।

शौचालय योजना के लाभ

शौचालय योजना के लाभ निम्न प्रकार से हैं।-

  • शौचालय योजना के अंतर्गत लोगों के लिए बिना लागत के शौचालय की सुविधा प्राप्त हो पाती है।
  • उनके लिए अब खुले में शौच करने की समस्या भी नहीं होगी।
  • यह परिवार अब देश में स्वच्छता अभियान में भी अपना योगदान देने के लिए परिपूर्ण रूप से योग्य होंगे।
  • उनके लिए साफ सफाई के वातावरण में निवास मिल पाएगा जिससे संक्रमित बीमारियां भी कम हो पाएंगी।
  • इस योजना से महिलाओं तथा लड़कियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो पाएगी।

आवेदन के कितने दिनों बाद मिलेगा लाभ

शौचालय योजना के अंतर्गत ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से आवेदन करने वाले व्यक्तियों के लिए यह जानने की भी इच्छा है कि उनके आवेदन के बाद उन्हें कितने दिनों में लाभार्थी किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी नियम अनुसार उनके लिए आवेदन के 15 से 20 दिनों के बाद ही लाभार्थी किया जाता है।

योजना की आवेदन स्वीकृत होने पर₹6000 की पहली किस्त आवेदन के खाते में पहुंचाई जाएगी। इस राशि की मदद से भी अपने शौचालय निर्माण कार्यक्रम करवा सकेंगे। कुछ स्थानों पर अप्रत्यक्ष कारणों के चलते इस लाभ में कुछ समय भी लग सकता है।

शौचालय योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

शौचालय योजना में आवेदन करने की सरल प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर मुख्य जानकारी की मदद से रजिस्ट्रेशन करते हुए आगे बढ़े।
  • यहां से कुछ सामान्य विकल्प का चयन करते हुए आवेदन फार्म तक पहुंच जाना होगा।
  • अब ध्यानपूर्वक योजना के फॉर्म में पूरी जानकारी भरनी होगी।
  • फॉर्म भर जाने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • अंत में जानकारी की समीक्षा करते हुए सबमिट कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आवेदन पूरा हो जाएगा जिसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

FAQs

शौचालय योजना क्या है?

शौचालय योजना राष्ट्रीय स्तर की योजना है जिसमें लोगों के लिए शौचालय बनवाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

शौचालय योजना की शुरुआत कब तथा किसके द्वारा की गई है?

शौचालय योजना की शुरुआत वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है।

शौचालय योजना का उद्देश्य क्या है?

शौचालय योजना का उद्देश्य शौचालय का निर्माण करवा के देश में स्वच्छता का वातावरण स्थापित करना है।

1 thought on “Sauchalay Yojana Registration: शौचालय योजना 12000 रूपए के आवेदन शुरू”

Leave a Comment