देश के शिक्षित बेरोजगारों के लिए उनकी स्किल के आधार पर विभिन्न प्रकार के रोजगार संबंधी कार्यों से प्रशिक्षित करने हेतु पीएम कौशल विकास योजना को देश में पिछले 9 वर्षों से संचालित किया जा रहा है। यह योजना सरकारी स्तर पर युवाओं के लिए बिल्कुल ही फ्री में प्रशिक्षण आयोजित करती है।
पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत पुरुष उम्मीदवारों के साथ महिलाएं भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं और रोजगार के कार्यों के लिए विशेष प्रकार के मार्गदर्शन भी ले सकती है। बताते चलें कि पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत फ्री प्रशिक्षण लेनी हेतु आवेदन करने की आवश्यकता होती है।
इस योजना के लिए प्रशिक्षण के आवेदन का कार्य ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया जाता है जिससे कोई भी युवाओं उम्मीदवार अपनी बेसिक पात्रताओं के आधार पर घर बैठे ही 5 मिनट में पूरा कर सकते हैं। आईए आज हम इस आर्टिकल में इस योजना तथा प्रशिक्षण संबंधी पूरी जानकारी आपके लिए विस्तार पूर्वक समझाते हैं।
पीएम कौशल विकास योजना
हर बार की तरह वर्ष 2025-26 में भी पीएम कौशल विकास योजना को सक्रिय किया जाने वाला है जिसके लिए कई राज्यों में अभी इस योजना के आवेदन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जो युवा इस वर्ष प्रशिक्षण लेना चाहते हैं उनके लिए सभी जानकारी के आधार पर अपने आवेदन सबमिट कर देने होंगे।
बताते चलें कि पीएम कौशल विकास योजना के लिए राज्यवार आवेदन की तिथियां भी अलग-अलग प्रकार से होगी इसके अलावा आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण भी अलग-अलग प्रकार के शेड्यूल के आधार पर होंगे। बताते चले कि हर बार की तरह ही इस बार भी योजना में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करने वाले हैं।
PMKVY Free Training Scheme 2025 Overview
मंत्रालय का नाम | कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय |
योजना का नाम | पीएम कौशल विकास योजना |
योजना की शुरुआत | वर्ष 2015 |
योग्यता | 10वी 12वी पास |
आयु सीमा | 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक |
लाभ | निशुल्क प्रशिक्षण + ₹8000 प्रतिमाह |
लाभार्थी | भारत देश के सभी शिक्षित एवं बेरोजगार युवा |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.india.gov.in/ |
पीएम कौशल विकास योजना ट्रेनिंग के लिए पात्रता मापदंड
पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत आयोजित करवाई जाने वाली फ्री ट्रेनिंग में निम्न पात्रता मापदंड वाले उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं।-
- उम्मीदवार देश के किसी भी राज्यों का मूल निवासी हो।
- उसकी शिक्षा बेसिक रूप से कक्षा दसवीं या इससे अधिक होनी चाहिए।
- योजना के प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक की रखी गई है।
- योजना के अंतर्गत आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवारों की उम्मीदवारों के लिए अधिक महत्वता दी जा रही है।
- पिछड़े इलाकों तथा आरक्षित जनजातियों के उम्मीदवार प्रशिक्षण के लिए पात्र हैं।
पीएम कौशल विकास योजना की जानकारी
पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत आयोजित करवाए जाने वाले प्रशिक्षण की सबसे अच्छी बातें यह है कि यह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से आयोजित करवाए जाते हैं अर्थात योजना में आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपनी सुविधा के चलते किसी भी माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना में ऑफलाइन प्रशिक्षण का आयोजन सभी राज्यों में जिला स्तरीय कैंपों के माध्यम से करवाया जाता है। इसके अलावा अगर हम ऑनलाइन प्रशिक्षण की बात करें तो यह पीएम कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर संचालित किए जाते हैं जिसके चलते कोई भी उम्मीदवार इसे ज्वाइन हो सकता है।
पीएम कौशल विकास योजना की विशेषताएं
पीएम कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण की विशेषताएं निम्न प्रकार से है।-
- पीएम कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण के लिए आवेदन ऑनलाइन बिल्कुल ही फ्री में करवाए जाते हैं।
- इस योजना के प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- योजना के प्रशिक्षण में उद्योग संबंधी विशेष प्रकार के पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाए जाते हैं।
- प्रशिक्षण में शामिल उम्मीदवारों के लिए प्लेसमेंट सहायता भी दी जाती है।
- यह योजना प्रशिक्षण में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मान्यताकृत सर्टिफिकेट भी प्रदान करती है।
- प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवारों के लिए ₹8000 तक का मासिक वेतन भी मिल पाता है।
पीएम कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण अवधि
पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की अवधि पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग प्रकार से होती है अर्थात जो उम्मीदवार जी भी प्रकार का पाठ्यक्रम चलता है उसे उसी हिसाब से प्रशिक्षण में अपना समय देना आवश्यक होता है।
अगर हम सामान्य तौर पर बात करें तो पीएम कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण न्यूनतम 3 महीने की अवधि के होते हैं इसके अलावा विशेष पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण की अवधि 1 वर्ष तक की हो सकती है। अपने कोर्स के हिसाब से प्रशिक्षण अवधि की डिटेल आधिकारिक वेबसाइट से जान सकते हैं।
पीएम कौशल विकास योजना का उद्देश्य
पीएम कौशल विकास योजना जो की राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में बढ़ती बेरोजगारी के चलते लोगों को स्वयं रोजगार के प्रति प्रोत्साहित करना है और साथ में लोगों को उन्हें की रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के रोजगार कार्यों के लिए मार्गदर्शन देना है।
यह योजना अपने उद्देश्य अनुसार काफी कार्य कारगर साबित हो पाई है जिसके चलते प्रति वर्ष लाखों की संख्या में उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण दिए जाते हैं तथा उन्हें विशेष कौशल प्रदान किया जाता है।
पीएम कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
पीएम कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण के लिए आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।-
- आवेदन हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
- आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत होकर होम पेज में पहुंचे।
- होम पेज में अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और विशेष प्रकार की जानकारी का चयन करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म वाली लिंक मिलेगी उसे क्लिक करें।
- इस प्रकार से ऑनलाइन स्क्रीन पर फॉर्म खुल जाएगा जिसमें पूरी डिटेल भरे।
- फॉर्म भर जाता है तो आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- अब जानकारी की समीक्षा करते हुए सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
- सबमिट करते ही आवेदन कंप्लीट हो जाएगा जिसका प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं।
FAQs
पीएम कौशल विकास योजना कब से चलाई जा रही है?
पीएम कौशल विकास योजना वर्ष 2015 से चलाई जा रही है।
पीएम कौशल विकास योजना का संचालन किसके द्वारा किया जा रहा है?
पीएम कौशल विकास योजना का संचालन वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जा रहा है।
पीएम कौशल विकास योजना आवेदन की तिथि कहां से जाने?
पीएम कौशल विकास योजना में आवेदन की तिथि आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जान सकते हैं।