PM Vishwakarma Yojana 2025: पीएम विश्वकर्मा योजना 15000 रूपए के नए आवेदन शुरू

केंद्र सरकार के द्वारा विश्वकर्मा समुदाय के कल्याण के लिए वर्ष 2023 में पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्घाटन किया गया है। इस योजना के तहत देश के सभी राज्यों के ऐसे व्यक्ति जो किसी भी रोजगार कार्य में संलग्न है तथा उसमें बढ़ोतरी करना चाहते हैं वे विश्वकर्मा योजना से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत रोजगारों से जुड़े लोगों के लिए आर्थिक तथा वित्तीय सभी प्रकार की सुविधाओं को समय अनुसार प्रदान करवाया जाता है। यह योजना वर्ष 2023 की तरह ही वर्ष 2025 में भी संचालित है अर्थात इस वर्ष भी कोई भी व्यक्ति योजना में जुड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से रखा गया है अर्थात उम्मीदवार डिजिटल डिवाइस के द्वारा बिल्कुल ही फ्री में विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आवेदन करके पंजीकृत हो सकते हैं तथा अपने लिए विभिन्न लाभ सुनिश्चित कर सकते हैं।

पीएम विश्वकर्मा योजना 2025 (PM Vishwakarma Yojana)

वर्तमान समय में पीएम विश्वकर्मा योजना से करोड़ों की संख्या में व्यवसायिक व्यक्ति जुड़ चुके हैं। यह योजना 18 पारंपरिक व्यवसायों में लगे कारीगरों और शिल्पकारों को ऋण, कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण, डिजिटल लेनदेन इत्यादि विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करती है।

अगर आप विश्वकर्मा योजना में इस बार आवेदन करने वाले हैं परंतु योजना संबंधित पर्याप्त जानकारी नहीं है तो आज आपके लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि यहां पर हम विश्वकर्मा योजना को यहां पर विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण जानकारी साबित हो सकती है।

Vishwakarma Yojana 2025 Overview

विभाग का नामसूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
योजना का नामपीएम विश्वकर्मा योजना
संचालककेंद्र सरकार
वर्ष 2025
लाभफ्री टूलकिट + प्रशिक्षण + लोन सुविधा
लाभार्थीअखिल भारतीय पात्र नागरिक
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility for PM Vishwakarma Yojana)

पीएम विश्वकर्मा योजना के पात्रता मापदंड निम्न प्रकार से हैं।-

  • इस योजना के अंतर्गत मूल रूप से भारतीय व्यक्ति ही जुड़ सकते हैं।
  • व्यक्ति पहले से किसी भी पारंपरिक कार्य से जुड़ा हुआ हो या रोजगार कार्य में संलग्न हो।
  • आवेदक व्यक्ति की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो तथा वह व्यावसायिक क्षेत्र में अनुभव रखता हो।
  • वह राशन कार्ड धारक हो तथा वार्षिक आय सीमित स्तर की होनी चाहिए।
  • उनके पास पहचान तथा व्यवसाय संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।

पीएम विश्वकर्मा योजना में शामिल व्यवसाय

जैसा कि हमने बताया है कि पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 से अधिक के व्यावसायिक क्षेत्र के लोगों के लिए हर प्रकार की सहायता प्रदान करवाई जाती है जिनमें मुख्य रूप से बढ़ई, नाव बनाने वाला, लोहार, ताला बनाने वाला, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची/ टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला/कॉयल बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाई, दर्जी इत्यादि को शामिल किया गया है।

इन व्यवसायों में से सबसे अधिक प्रोत्साहन उन व्यावसायिक व्यक्तियों के लिए दिया जा रहा है जो हाथ से काम करते हैं तथा आर्थिक स्थिति बिल्कुल ही न्यूनतम स्तर की है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ (PM Vishwakarma Yojana Benefits)

केंद्र सरकार के द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना से व्यावसायिक व्यक्तियों के लिए निम्न प्रकार की सहायता समय अनुसार प्रदान की जाती है।-

पहचान

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पारंपरिक व्यावसायिक व्यक्तियों के लिए विशेष प्रकार की पहचान मिल जाती है जिससे वे किसी भी स्तर पर अपना व्यवसाय कर सकते हैं।

ऋण सुविधा –

विश्वकर्मा समुदाय के व्यक्ति जो पीएम विश्वकर्मा योजना से जोड़ते हैं उनके लिए अधिकतम 3 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा भी दी गई है जिस पर बहुत ही कम ब्याज दर लागू होता है।

डिजिटल लेनदेन प्रोत्साहन –

पीएम विश्वकर्मा योजना व्यावसायिक व्यक्तियों के लिए डिजिटल लेनदेन हेतु प्रोत्साहित करती है।

टूल किट –

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पारंपरिक व्यवसायों के लिए उनके कार्य संबंधी विभिन्न प्रकार की टूल किट तथा ₹15000 तक की सहायता भी दी जाती है।

पीएम विश्वकर्मा योजना में प्रशिक्षण (PM Vishwakarma Yojana Training)

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत व्यावसायिक व्यक्तियों के लिए उनके पारंपरिक व्यवसाय में प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु तथा अधिक सक्रियता प्रदान करने के लिए कौशल संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जाता है। बताते चले कि आवेदन के बाद सभी लोगों के लिए इन प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति देना आवश्यक होता है।

योजना के प्रतिक्षण की अवधि सामान्य तौर पर 8 से 10 दिनों की होती है। इस अवधि में लोगों के लिए उनके कार्यों संबंधी विभिन्न प्रकार के बारे में समझाया जाता है और साथ में प्रशिक्षण पूरे हो जाने के बाद योजना का सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करवाया जाता है। प्रशिक्षण के दिनों में लोगों के लिए ₹500 तक प्रतिदिन के हिसाब से वेतन भी मिलता है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for PM Vishwakarma Yojana)

पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।-

  • आवेदन हेतु सबसे पहले योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • आधिकारिक पोर्टल पर आपके लिए पंजीकरण करना होगा और आगे जाना होगा।
  • आगे जाते हुए विश्वकर्मा योजना के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी का चयन करें और फॉर्म भरे।
  • फॉर्म भर जाता है तो डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और जानकारी की समीक्षा करनी होगी।
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करते हुए इसका प्रिंट प्राप्त कर ले।
Official Websitepmvishwakarma.gov.in
Home PageVisit Now

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2025 – FAQs

पीएम विश्वकर्मा योजना का नेतृत्व किसके द्वारा किया जा रहा है?

पीएम विश्वकर्मा योजना का नेतृत्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जा रहा है।

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य क्या है?

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य लोगों के लिए पारंपरिक कार्य से जोड़ना तथा विश्वकर्मा समुदाय के लिए प्रोत्साहन देना है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लोन में ब्याज दर क्या है?

पीएम विश्वकर्मा योजना के लोन में ब्याज दर वार्षिक रूप से 6% से लेकर 8% तक है।

Leave a Comment