PM Ujjwala Yojana Registration: पीएम उज्ज्वला योजना के नए रजिस्ट्रेशन शुरू

अगर आप भारत के किसी भी राज्य के निवासी हैं तो आप पीएम उज्जवला योजना से अनिवार्य रूप से परिचित होंगे। यह योजना मुख्य रूप से उन महिलाओं के लिए चलाई जा रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर है तथा रसोई में खाना बनाने के लिए चूल्हे का प्रयोग करना पड़ता है।

पीएम उज्जवला योजना के तहत ऐसी महिलाओं के लिए सरकार के द्वारा बिल्कुल ही फ्री में गैस कनेक्शन वितरण करवाए जा रहे हैं। पीएम उज्जवला योजना देश में पिछले वर्षों से अपना योगदान दे रही है अर्थात इस योजना को 2016 से निरंतर रूप से संचालित किया जा रहा है।

पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत अब तक करोड़ों की संख्या में देश की पात्र महिलाएं गैस कनेक्शन प्राप्त कर चुकी हैं तथा उनके लिए चूल्हे से खाना बनाने में आजादी भी मिल पाई है। राष्ट्रीय स्तर पर पीएम उज्जवला योजना को बड़ी योजनाओं के क्रम में गिना जाता है।

पीएम उज्ज्वला योजना रजिस्ट्रेशन

पिछले वर्षों की तरह ही 2025 में अभी पीएम उज्जवला योजना एक बार फिर से सक्रिय रूप में आई है अर्थात सरकारी नियम अनुसार ऐसी महिलाएं जिनके लिए पिछले वर्षों के अंतर्गत गैस कनेक्शन का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है वे इस वर्ष योजना में अपने आवेदन कर सकती हैं।

इस वर्ष पीएम उज्जवला योजना काफी बेहतर संशोधन के साथ संचालित की जा रही है अर्थात इस योजना में महिलाएं अब ऑफलाइन आवेदन के साथ ऑनलाइन आवेदन भी बड़ी ही आसानी से घर बैठ कर सकती है। योजना के तहत पात्र महिलाओं से निरंतर ही आग्रह किया जा रहा है कि वह जल्द से जल्द अपने आवेदन का कार्य पूरा कर दें।

PM Ujjwala Yojana Registration 2025 Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
लेख का नामपीएम उज्ज्वला योजना रजिस्ट्रेशन
सब्सिडी राशि₹300 से ₹400 तक
आवेदन मोड ऑनलाइन
लाभफ्री गैस सिलेंडर + चूल्हा + एलपीजी सब्सिडी
लाभार्थीअखिल भारतीय पात्र महिलायें
आयु18 से 59 वर्ष के बीच
श्रेणी सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmuy.gov.in/

पीएम उज्जवला योजना के लिए पात्रता मापदंड

पीएम उज्जवला योजना के लिए निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए हैं।-

  • इस योजना में महिला की मूल निवासिता भारत के किसी भी राज्य की हो।
  • उसके परिवार में गरीबी रेखा या उससे नीचे का राशन कार्ड होना जरूरी है।
  • महिला की आयु 18 वर्ष से ऊपर की तथा 59 वर्ष तक की सीमित हो।
  • उसके नाम पर किसी भी प्रकार की आधिकारिक संपत्ति ना हो और ना ही वह किसी भी रोजगार में संलग्न हो।
  • परिवार की मासिक आय 10000 रुपए तक की सीमित होनी चाहिए।

पीएम उज्ज्वला योजना रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

उज्ज्वला योजना के रजिस्ट्रेशन में निम्न प्रकार के दस्तावेज लगेंगे।-

  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

पीएम उज्जवला योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार के द्वारा पिछले 9 वर्षों से संचालित की जा रही पीएम उज्जवला योजना का उद्देश्य केवल यही है कि देश की गरीब तथा आर्थिक स्थिति से कमजोर महिलाओं के पास गैस कनेक्शन का लाभ पहुंच पाए तथा उनके लिए खाना बनाने में सुविधा मिल सके। इस योजना के तहत महिलाओं के लिए एलपीजी गैस वाले कनेक्शन प्रदान किए जाते हैं जो सामान्य कीमतों के होते हैं।

पीएम उज्जवला योजना की विशेषताएं

पीएम उज्जवला योजना की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं।-

  • इस योजना में गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार से आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना में आवेदन से लेकर गैस कनेक्शन प्राप्त करने तक की पूरी प्रक्रिया बिल्कुल ही फ्री है।
  • यह गैस कनेक्शन केवल विवाहित महिलाओं के नाम पर मिलते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के लिए ध्यान दिया जा रहा है।
  • सरकार के द्वारा बिना किसी श्रेणी भेदभाव के कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए लाभार्थी किया जाता है।

आवेदन के इतने दिनों बाद मिलेगा गैस कनेक्शन

जो महिलाएं पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन करती हैं तथा उनका आवेदन सक्सेस हो जाता है तो ऐसी स्थिति में महिलाओं के लिए अधिकतम 10 से 15 दिनों के भीतर ही गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा।

बताते चलें कि महिलाओं के आवेदन की स्वीकृति के आधार पर उन्हें गैस कनेक्शन वितरण हेतु नजदीकी गैस एजेंसी में आमंत्रित किया जाएगा जहां से विशेष कार्य प्रक्रिया के दौरान उनके लिए गैस कनेक्शन मिल पाएंगे। गैस कनेक्शन के साथ ही उनके लिए इसकी पासबुक तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज भी उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

पीएम उज्जवला योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

पीएम उज्जवला योजना में आवेदन की विधि के प्रकार निम्न है।-

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज तक पहुंचाने के लिए पंजीकरण करें।
  • पंजीकरण पूरा हो जाता है तो लॉगिन करते हुए न्यू अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां से डायरेक्ट उज्ज्वला योजना के फॉर्म तक पहुंच जाएं।
  • योजना के ऑनलाइन फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप भरना होगा।
  • फॉर्म भर जाने के बाद डॉक्यूमेंट स्कैन करते हुए अपलोड करने होंगे।
  • अब अन्य विवरण को पूरा करें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से उज्ज्वला योजना का आवेदन कंप्लीट हो जाएगा जिसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

FAQs

उज्ज्वला योजना में कितने प्रकार के सिलेंडर दिएजाते हैं?

उज्ज्वला योजना के तहत तीन प्रकार की कंपनी के सिलेंडर दिए जाते हैं जिनमें एचपी गैस, इंडेन गैस तथा भारत गैस शामिल है।

उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कितनी सब्सिडी मिलती है?

उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर पर 300 से ₹400 तक की सब्सिडी मिलती है।

उज्ज्वला योजना की आवेदन स्थिति कहां से देखें?

उज्ज्वला योजना की आवेदन स्थिति ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार से चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment