प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश अनुसार वर्ष 2016 से ही आवास योजना को निरंतर रूप से संचालित किया जा रहा है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र के लिए भी बराबर रूप से आवास की सुविधा प्रदान करवाई जा रही है। इस योजना में शहरी तथा ग्रामीणों के लिए अलग-अलग प्रकार से लाभ दिए जाते हैं।
पीएम आवास योजना के अंतर्गत अगर हम शहरी क्षेत्र की बात करें तो सरकार के द्वारा यहां पर सरकारी कुटीरों का निर्माण करवाया गया है तथा झोपड़पत्तियों में निवास करने वाले लोगों के लिए यह मकान प्रदान करवाएं गए हैं। इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जिनके पास स्वयं की जगह है उनके लिए मकान निर्माण करवाने हेतु वित्तीय राशि भी प्रदान करवाई जाती है।
वर्ष 2016 से लेकर अभी तक शहरी आवास योजना को काफी अच्छे स्तर पर सरकार किया गया है जिसके तहत करोड़ की संख्या में पात्र परिवारों के लिए मकान की व्यवस्था करवाई गई है। इन क्षेत्रों में वंचित परिवारों के लिए 2025 में भी योजना परिपूर्ण रूप से सक्रिय है।
पीएम शहरी आवास योजना की जानकारी
पीएम आवास योजना की शुरुआत तौर में शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों से पक्के मकान की सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से मांगे गए हैं परंतु अब कुछ सालों से यह आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है ताकि वे आसानी से अपना आवेदन कर सके।
सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना के इन 9 वर्षों में काफी संशोधन किया गया है तथा योजना को सरल एवं आकर्षित बनाया गया है। वर्तमान समय में पीएम आवास योजना देश की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है।
जो व्यक्ति शहरी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं तथा पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले हैं उन सभी को एक बार पीएम शहरी आवास योजना की पूरी डिटेल जान लेनी चाहिए ताकि वह आसानी पूर्वक आवेदन करके लाभार्थी हो सके।
PM Shahri Awas Yojana 2025 Overview
संचालक | केंद्र सरकार (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी) |
योजना का नाम | पीएम शहरी आवास योजना |
पहली क़िस्त की राशि | ₹40,000 |
लाभ | गृह निर्माण के लिए ₹250000 रुपए का अनुदान |
लाभार्थी | भारत देश के समस्त पात्र नागरिक |
उद्देश्य | शहरों में निवासित गरीब परिवारों के लिए उत्तम निवास की व्यवस्था करना |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmay-urban.gov.in/ |
पीएम शहरी आवास योजना के लिए पात्रता मापदंड
पीएम शहरी योजना के अंतर्गत निम्न पात्रता मापदंडों का ध्यान रखना आवश्यक होगा।-
- आवेदक व्यक्ति मूल रूप से नगरों या फिर शहरों में निवास करता हो।
- उसके परिवार की सालाना आय सामान्य ही हो तथा मासिक इनकम ₹10000 तक सीमित होनी चाहिए।
- वह किराए के मकान में या फिर झोपड़पत्तियों में निवास करता हो।
- आवेदक के परिवार में कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी में संलग्न ना हो।
- उसके नाम पर कोई अधिकृत भूमि या फिर निजी बैंक बैलेंस नहीं होना चाहिए।
पीएम शहरी आवास योजना आवेदन के लिए पोर्टल
जैसा कि हमने बताया है कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत समय के बदलाव के चलते आवेदन प्रक्रिया काफी सुलभ तथा आकर्षित बना दी गई है। शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए पीएम आवास योजना में आवेदन करने हेतु अर्बन आवास पोर्टल को लांच किया गया है।
अर्बन आवास पोर्टल पर केवल शहरी क्षेत्र के व्यक्ति ही आवास के लिए आवेदन दे सकते हैं। यह अर्बन पोर्टल बिल्कुल ही फ्री होता है जिसमें शहरी क्षेत्र के आवास के आवेदन मात्र कुछ ही समय में सरल प्रक्रिया के द्वारा पूरे करवाए जाते हैं जो बहुत ही सुविधाजनक है।
पीएम शहरी आवास योजना के लाभ
शहरी आवास योजना के लाभ निम्न प्रकार से हैं।-
- शहरी आवास योजना के अंतर्गत सरलता के साथ यहां के लोगों के लिए आवास की सुविधा मिल पाती है।
- उनके लिए अब किराए के मकान में निवास करने की समस्या से भी छुटकारा मिल पाया है।
- शहरी आवास योजना से शहरों में लोगों के पक्के मकान कंप्लीट हो पाए हैं।
- शहरी आवास योजना देश के आर्थिक विकास में भी काफी सहयोगी रही है।
- इस योजना के तहत बिना किसी भेदभाव सभी आर्थिक वर्ग से कमजोर लोगों के लिए लाभ दिया गया है।
शहरी आवास योजना में मिलने वाला पैसा
सरकार के द्वारा ग्रामीणों की तुलना में शहरी व्यक्तियों के लिए अलग प्रकार से अधिक वित्तीय सहायता का लाभ दिया जाता है। बताते चलें कि उन्हें मकान निर्माण हेतु 250000 रुपए तक की राशि प्रदान करवाई जाती है जो चार से पांच किस्तों के माध्यम से उन तक पहुंचाई जाती है।
इस सरकारी सहायता राशि की मदद से आवेदक व्यक्ति के लिए 2BHK का मकान कंप्लीट करवाना होता है। जिन व्यक्तियों का आवेदन आवास योजना में स्वीकृत हो जाता है उनके लिए आवेदन के मंत्र 1 महीने बाद ही वित्तीय सहायता राशि की पहली किस्त को खाते में हस्तांतरित किया जाता है।
पीएम शहरी आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
शहरी आवास योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर नागरिक मूल्यांकन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां से लागू किए गए विकल्प में से अपने अनुसार विकल्प का चयन करें।
- अब आगे पहुंचते हुए आधार कार्ड संबंधी विवरण को भरना होगा।
- इसके बाद स्क्रीन पर आवास योजना का ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा उसे भरना होगा।
- फॉर्म कंप्लीट हो जाने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने होंगे।
- इसके बाद जानकारी की समीक्षा करते हुए फॉर्म को भी सबमिट कर देना होगा।
- ध्यान रहे आवेदन के बाद उसका प्रिंट जरूर निकाले।
FAQs
शहरी आवास योजना में आवेदन के कितने दिनों बाद लाभ मिलेगा?
शहरी आवास योजना में आवेदन के 1 महीने बाद तक लाभ मिल सकता है।
शहरी आवास योजना की पहली किस्त कितनी होगी?
शहरी आवास योजना की पहली किस्त ₹40000 तक की हो सकती है।
शहरी आवास योजना का उद्देश्य क्या है?
शहरी आवास योजना का उद्देश्य शहरों में रह रहे परिवारों के लिए उत्तम निवास की सुविधा प्रदान करना है।