PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की 20वी क़िस्त तिथि जारी

केंद्र सरकार तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णय अनुसार किसान सम्मान निधि योजना को वर्ष 2018 में शुरू किया गया था जिसका लाभ किसानों के लिए 2019 से मिलना प्रारंभ हुआ है। इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को ₹6000 की सालाना वित्तीय राशि दी जाती है।

वर्ष 2018 से लेकर यह योजना किसानों के लिए निरंतर रूप से लाभार्थी करती आ रही है जिसके तहत किसानों के लिए कुल 19 किस्तों तक का लाभ पहुंचा दिया गया है। बताते चलें की फरवरी 2025 में पिछली किस्त को जारी किया गया था जिसके अंतर्गत 22 करोड रुपए किसानों में आवंटित किए गए थे।

22 करोड रुपए की यह राशि देश के 9.8 करोड़ किसानों के लिए तक प्रदान करवाई गई थी। पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त हस्तांतरित हो जाने के बाद अब सरकार के द्वारा जल्द ही 20वीं किस्त भी सभी पंजीकृत किसानों तक पहुंचाई जाने की प्रक्रिया चल रही है।

पीएम किसान योजना 20वी क़िस्त (PM Kisan 20th Installment)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को देश के किसानों से काफी सराहना मिल रही है जिसके चलते यह योजना बिना किसी व्यवधान के किसानों के लिए निरंतर ही सक्रिय है। बताते चले की योजना की शुरुआती वर्षों में देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के लिए तक पंजीकृत करवाया गया है।

सरकारी निर्देश अनुसार पीएम किसान योजना के अंतर्गत यह नियम बनाया गया था कि हर साल ₹6000 की मिलने वाली वित्तीय राशि को किसानों के खातों में किस्तों के माध्यम से पहुंचाया जाएगा जो चार माह के अंतराल पर होगी। अर्थात किसानों के लिए हर-चार महीने में ₹2000 प्रदान किए जाएंगे।

योजना के नियम अनुसार फरवरी महीने के बाद अब 4 महीने पूरे हो जाने पर ही किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त को जारी किया जाने वाला है। किसानों के बीच इस विशेष किस्त को लेकर काफी उत्साहना देखने को मिल रही है तथा उनका इंतजार भी साफ नजर आ रहा है।

Pradhanmantri Kisan 20th Installment 2025 Overview

योजना का नामपीएम किसान योजना
लेख का नामपीएम किसान योजना 20वीं किस्त
लाभप्रतिवर्ष ₹6000 रूपए की सहायता राशि
क़िस्त की राशि 2000 रूपए
लाभार्थी भारत देश के समस्त लघु एवं सीमान्त किसान
पेमेंट मोडDBT( सीधे बैंक खाते में)
आगामी क़िस्त20वीं किस्त
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

पीएम किसान योजना 20वीं किस्त की विशेषताएं (Features of PM Kisan 20th Installment)

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त की विशेषताएं निम्न प्रकार से है।-

  • पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त को सभी किस्तों की तरह ही व्यक्तिगत खाते में हस्तांतरित किया जाने वाला है।
  • सभी किसानों के खातों में किस्त का हस्तांतरण डीबीटी के माध्यम से होगा।
  • यह किस्त पिछली किस्त लाभार्थी हुए सभी किसानों के लिए पहुंचाई जाएगी।
  • देश के सभी राज्यों के किसानों के लिए एक साथ ही किस्त मिलेगी।
  • किस्त जारी हो जाने के बाद सभी किसानों के बेनिफिशियरी स्टेटस भी सबमिट किए जाएंगे।

पीएम किसान योजना की 20वी क़िस्त कब होगी जारी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से पंजीकृत किसान जिनके मन में यह सवाल है कि सरकार के द्वारा योजना की 20 वी किस्त को कब तक जारी किया जाएगा उन सभी के लिए बता दें कि अभी तक सरकार के द्वारा इस विषय पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

सोशल मीडिया के अनुसार बताई जा रही खबरों के मुताबिक योजना की किस्त को जून महीने के दूसरे या फिर तीसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। किस्त जारी होने से पहले किसानों की सुविधा के लिए सरकार के द्वारा निश्चित तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। योजना की किस्त अनुमानित रूप से 20 जून से 25 जून के बीच में ट्रांसफर की जा सकती है।

पीएम किसान 20वी क़िस्त के लिए पात्रता (Eligibility for PM Kisan 20th Installment)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से पंजीकृत किसानों के लिए यह विशेष किस्त प्राप्त करने हेतू विशेष प्रकार की औपचारिकताओं को पूरा करना आवश्यक है।-

  • किसानों को अपने बैंक खाते की डीबीटी चेक करनी होगी अगर वह कंप्लीट नहीं है तो उसे पूरा करवाना होगा।
  • डीबीटी के साथ ही योजना के नियम अनुसार केवाईसी इत्यादि को भी पूरा करवा लेना होगा।
  • जिन किसानों के फार्मर आईडी कार्ड नहीं बन पाए वह भी किस्त जारी होने से पहले उसे बनवा ले।
  • किसानों के लिए योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में भी अपने नाम चेक कर लेने होंगे।

इन किसानों के लिए नहीं मिलेगा लाभ

पीएम किसान योजना से पंजीकृत ऐसे किसान जो सरकारी निर्देश अनुसार केवाईसी नहीं करवाते हैं या फिर उनका फार्मर आईडी कार्ड नहीं बना है तो उन सभी किसानों के लिए स्पष्ट रूप से यह चेतावनी दी गई है कि उन्हें इस योजना की 20वीं किस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा।

इसके अलावा जिन किसानों की बैंक खाते की डीबीटी रुकी हुई है या फिर इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी है तो उनके लिए भी पीएम किसान योजना की किस्त का लाभ रोका जा सकता है।

पीएम किसान योजना 20वी क़िस्त का स्टेटस कैसे चेक करें? (How to Check the Status of PM Kisan 20th Installment)

किस्त जारी हो जाने के बाद किसानों के लिए 20वी क़िस्त का स्टेटस भी देख लेना होगा जिसके ऑनलाइन चरण निम्न प्रकार से है।-

  • स्टेटस चेक करने के लिए योजना के आधिकारिक वेबसाइट को खोलें।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर किसान कॉर्नर वाले ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां से क़िस्त का स्टेटस चेक करने के लिए भुगतान स्थिति का विकल्प सामने ही दिख जाएगा।
  • इस विकल्प को सेलेक्ट करें और आगे पहुंचे जहां पर संबंधित जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • जानकारी भर जाने के बाद ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार से ऑनलाइन किस्त का स्टेटस आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा।
Official WebsitePmkisan.gov.in
Home PageVisit Now

PM Kisan Next Installment 2025 – FAQs

पीएम किसान योजना के फायदे क्या है?

पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली वित्तीय राशि से किसानों के लिए खाद, बीज इत्यादि खरीदने हेतु आर्थिक सहायता मिल पाती है।

पीएम किसान योजना 20वी क़िस्त चेक करने के लिए आवश्यक सामग्री क्या है?

पीएम किसान योजना 20वी क़िस्त का स्टेटस चेक करने के लिए आवश्यक सामग्री पंजीकरण क्रमांक तथा मोबाइल नंबर होता है।

पीएम किसान योजना का उद्देश्य क्या है?

पीएम किसान योजना का उद्देश्य किसानों की वित्तीय पूर्ति करना तथा उन्हें कृषि कार्यों में प्रोत्साहन प्रदान करना है।

Leave a Comment