PM Awas Yojana Gramin Survey: पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के आवेदन शुरू

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे परिवार जिनके लिए आवास की सुविधा नहीं मिली है उनके सर्वेक्षण करवाए गए हैं। बताते चले कि यह सर्वे 10 जनवरी 2025 से ही शुरू कर दिए गए थे।

10 जनवरी 2025 से लेकर अभी तक सरकार के द्वारा देश के सभी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित परिवारों के सर्वे अधिकांश रूप से पूरे करवा लिए गए हैं तथा ऐसे राज्य जहां पर अभी भी परिवार वंचित है वहां सर्वे की प्रक्रिया को चालू किया गया है।

केंद्र सरकार के द्वारा जिन परिवारों के सर्वे किए गए उन सभी से यह वादा किया गया है कि सर्वे के आधार पर उनके लिए बहुत ही जल्दी यानी इसी वर्ष 2025 में पक्के मकान की सुविधा के लिए पात्र किया जाएगा। सरकार की इस कार्यवाही के चलते लोगों के बीच काफी खुशी देखने को मिल रही है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे (PM Awas Yojana Gramin Survey)

आपके लिए जानकारी होनी चाहिए कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत सर्वे को ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों प्रकार से पूरा करवाया गया है ऐसे परिवार जो तकनीकी सुविधा से वंचित है उनके लिए ऑफलाइन सर्वे की भूमिका को पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधान के द्वारा पूरा किया गया है

इसके अलावा ऐसे परिवार जो एंड्राइड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए पीएम आवास योजना के सर्वे के लिए आवास प्लस एप्लीकेशन को लांच किया गया था जिसके चलते ऐसे व्यक्ति अपने एंड्राइड मोबाइल फोन से ही स्वयं के द्वारा आवास योजना के सर्वे फॉर्म सबमिट कर सके हैं।

Pradhanmantri Awas Yojana Gramin Survey 2025 Overview

मंत्रालय का नामग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development)
लेख का नामपीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे
संचालकप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी (केंद्र सरकार)
सर्वे का माध्यम ऑनलाइन
उद्देश्य पात्र नागरिकों का पुष्टिकरण करना
लाभ आवास निर्माण के लिए ₹1,20,000 का अनुदान
लाभार्थीभारत देश के समस्त पात्र नागरिक
श्रेणी सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmaymis.gov.in/

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता (Eligibility For PM Awas Yojana)

पीएम आवास योजना के अंतर्गत किए गए सर्वेक्षण के अनुसार इन परिवारों के लिए आवास की सुविधा से लाभार्थी किया जाने वाला है।-

  • ऐसे परिवार जिनके लिए अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ न मिला हो।
  • परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो तथा कच्चे मकान में निवास करते हो।
  • उनके पास गरीबी रेखा का राशन कार्ड हो तथा परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी आय प्राप्त न करता हो।
  • आवेदक परिवार का मुखिया घोषित हो तथा उसकी परिवार आईडी एक साल पहले अलग हो चुकी हो।

पीएम आवास योजना की लाभार्थी लिस्ट ( Beneficiary List for PM Awas Yojana)

पीएम आवास योजना के अंतर्गत किए गए ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के सर्वे के आधार पर सरकार के द्वारा बेनिफिशियरी लिस्ट को भी संशोधित किया जाएगा जिसमें केवल उन्हीं व्यक्तियों के नाम दर्ज होंगे जो आवास की सुविधा प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूप से पात्र हैं।

सर्वे का कार्य कंप्लीट हो जाने के बाद सरकार के द्वारा इन बेनिफिशियरी लिस्ट को आप बहुत ही जल्दी जारी किए जाने की तैयारी चल रही है। बेनिफिशियरी लिस्ट जारी हो जाने के बाद आवेदक व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से क्षेत्रवार लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे।

आवास योजना सर्वे के लाभ (Benefits of PM Awas Yojana Gramin Survey)

ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए जो आवास योजना के सर्वे किए गए उससे निम्न लाभ हुए हैं।-

  • सर्वे के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजना की कार्यवाही पूरी की गई है।
  • वंचित परिवारों के लिए आवास की सुविधा हेतु चयनित किया गया है।
  • चयनित किए गए परिवारो के लिए अब जल्द ही आवास का लाभ मिल पाएगा।
  • देश के सभी क्षेत्रों में आवास योजना सक्रिय रूप से अपना कार्य कर सकेगी और सभी लोगों का पक्का मकान बन सकेगा।
  • यह सर्वे बिल्कुल ही फ्री रहे हैं जिसके अंतर्गत इन परिवारों के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ा है।

आवास योजना ग्रामीण सर्वे का स्टेटस कैसे चेक करें? (How to Check the Status of Awas Yojana Gramin Survey)

आवास योजना के लिए जिन व्यक्तियों ने अपने सर्वे फॉर्म भरे हैं उन सभी के लिए अपनी संतुष्टि हेतु एक बार सर्वे फॉर्म की स्थिति को चेक कर लेना चाहिए। बताते चले की सर्वे फॉर्म की स्थिति देख लेने से उनके लिए पता चल पाएगा कि उनका सर्वे सफल रूप से हुआ है या नहीं।

यह सर्वे फॉर्म स्टेटस आवास प्लस एप्लीकेशन से ही चेक कर सकते हैं जिसके लिए केवल फार्म क्रमांक तथा मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। जिन व्यक्तियों के लिए सर्वे फॉर्म स्टेटस चेक करने की जानकारी नहीं उन सभी के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा।-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां से होम पेज में पहुंचे और आवास प्लस 2024 की लिंक पर क्लिक कर दें।
  • अगला पेज खुलेगा जहां से फॉर्म स्टेटस की लिंक खोजनी होगी।
  • लिंक मिल जाने पर उसे क्लिक करें और आगे पहुंचते हुए आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • फॉर्म से संबंधित जानकारी भर जाने के बाद कैप्चा दर्ज करें और ओटीपी वेरीफाई करें।
  • इस प्रकार से ऑनलाइन स्क्रीन पर फॉर्म का स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगा।
Official WebsitePmaymis.gov.in
Home PageVisit Now

Pradhanmantri Awas Yojana Gramin Survey – FAQs

ग्रामीणों के लिए आवास हेतु कितना पैसा मिलेगा?

आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण परिवारों के लिए कुल 140000 तक की राशि दी जाती है।

पीएम आवास योजना कब तक सक्रिय रहेगी?

पीएम आवास योजना के लक्ष्य अनुसार यह योजना 2027 तक सक्रिय रहने वाली है।

पीएम आवास योजना सर्वे का उद्देश्य क्या है?

पीएम आवास योजना श्रमिक का उद्देश्य केवल यही है कि वंचित ग्रामीण परिवारों के लिए आवास की सुविधा प्रदान की जा सके।

Leave a Comment