Pipeline Scheme 2025: पाइपलाइन योजना के लिए सब्सिडी के साथ आवेदन शुरू

भारत देश विश्व स्तर पर कृषि के मामले में काफी प्रचलित है अर्थात देश के अधिकांश राज्यों की मूल आय केवल कृषि पर ही निर्भर है। बताते चलें कि यहां पर बड़े किसानों के साथ छोटे एवं सीमांत पृष्ठभूमि पर कृषि करने वाले किसान भी शामिल है जिनके लिए सरकार के द्वारा कृषि संबंधी क्षेत्र में कई प्रकार की मदद दी जाती है।

विभिन्न राज्यों की तरह ही राजस्थान राज्य में भी छोटे किसान जो कृषि में संलग्न है उन सभी के लिए सिंचाई हेतु बहुत ही अच्छी व्यवस्था की जा रही है जिसके अंतर्गत उन्हें सिंचाई की पाइपलाइन खरीदने हेतु सरकारी सब्सिडी से लाभार्थी किया जा रहा है।

राजस्थान राज्य के ऐसे किसान जिनके पास सिंचाई करने के लिए पानी पर्याप्त रूप से परंतु वे आर्थिक लागत कमजोर होने की वजह से पाइपलाइन नहीं खरीद पा रहे हैं अब वह सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना की मदद से 60% तक की सब्सिडी पाइपलाइन खरीदने के लिए ले सकते हैं।

Pipeline Scheme 2025

किसानों के लिए पाइपलाइन योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करने की आवश्यकता होती है जो की ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी माध्यम से अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं। अब किसानों के लिए अपने खेतों तक पानी कम मेहनत तथा अच्छी तकनीक के साथ पहुंचाना आसान होगा।

बताते चलें कि किसान पाइपलाइन योजना प्रत्येक स्वरूप से वर्ष 2025 से ही कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत अभी तक कई किसानों से योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर चुके हैं। अगर आप भी इन्हीं किसानों में से एक है तथा आगामी महीनो में सिंचाई की जरूरत पड़ने वाली है तो आप अभी से पाइपलाइन योजना में आवेदन करके सरकारी अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।

किसान पाइपलाइन योजना में आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक जानना बहुत ही आवश्यक है अन्यथा उनकी किसी भी छोटी सी लापरवाही के चलते आवेदन रिजेक्ट किया जा सकता है। किसानों की सुविधा के लिए आज हम यहां पर योजना की पूरी डिटेल स्पष्ट रूप से बताएंगे।

किसान पाइपलाइन योजना के लिए पात्रता मापदंड

किसान पाइपलाइन योजना के लिए निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड रखे गए हैं।-

  • इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के मूल किसान ले सकते हैं।
  • उसके पास दो बीघा अर्थात कृषि का नियुक्त भूमि होनी चाहिए।
  • आधिकारिक तौर पर वह स्वयं ही कृषि का स्वामित्व हो।
  • उसके पास पानी का साधन अर्थात बोरवेल और डीजल इंजन पंप होना चाहिए।
  • किसान के पास स्वयं का बैंक खाता हो जो आधार मोबाइल नंबर से लिंक हो।

किसान पाइपलाइन योजना के अंतर्गत अनुदान

जैसा कि हमने बताया है कि राजस्थान से राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई किस पाइपलाइन योजना के अंतर्गत 60% तक की सब्सिडी जाती है अर्थात किसानों के लिए पाइप लाइन खरीदने हेतु अधिकतम 18000 रुपए तक की राशि अनुदान के रूप में प्रदान करवाई जाती है।

₹18000 की इस राशि के साथ किसान के लिए स्वयं का पैसा भी जोड़ना होता है जिसके बाद ही वह अपनी आवश्यकता अनुसार पाइपलाइन खरीद सकते हैं। यह अनुदान राशि आवेदन के बाद किसान के व्यक्तिगत खाते में ही ट्रांसफर की जाएगी।

किसान पाइपलाइन योजना के लाभ

राजस्थान राज्य की किसान पाइपलाइन योजना से किसानों के लिए निम्न में लाभ हुए हैं।-

  • इस योजना की मदद से किसानों के लिए पाइप लाइन खरीदने हेतु आर्थिक सहायता मिल सकेगी।
  • अब किस काम मेहनत के साथ अपने खेतों में आसानी से पानी पहुंचासकेंगे।
  • किसानों के खेतों में सिंचाई के बाद उन्हें अच्छी उर्वरक हासिल हो सकेगी।
  • कृषि के माध्यम से अब किसान अपनी आय में बढ़ोतरी भी कर सकते हैं।
  • राज्य में सिंचाई का साधन पर्याप्त रूप से हो जाने पर किसानों के लिए बेहतर प्रोत्साहन मिल पाएगा।

किसान पाइपलाइन योजना में पाइप के प्रकार

किसान पाइपलाइन योजना के अंतर्गत जो किसान पाइपलाइन प्राप्त करने हेतु आवेदन करते हैं उनके लिए सरकार के द्वारा पीवीसी तथा एचडीपीई इत्यादि के पाइप प्रदान करवाएं जाते हैं। ऐसे किसान जो इन पाइपों के अलावा अन्य कोई पाइप लेना चाहते हैं वह सरकारी अनुदान की मदद से अपना पैसा मिलकर अपनी इच्छा अनुसार पाइप लाइन खरीद सकते हैं।

किसान पाइपलाइन योजना की अंतिम तिथि

राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा किसान पाइपलाइन योजना के अंतर्गत स्पष्ट रूप से घोषित किया गया है कि जो किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें 20 जून 2025 तक अपने आवेदन सबमिट कर देने होंगे इसके बाद ही उनके लिए आगामी एक महीने के पश्चात पाइपलाइन प्रदान करवा दी जाएगी।

किसान पाइपलाइन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

किसान पाइपलाइन योजना में आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।-

  • आवेदन हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्टर्ड वाला ऑप्शन आएगा उसे क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन करते हुए आईडी ,पासवर्ड प्राप्त कर लेना होगा।
  • इसके बाद लॉगिन करते हुए योजना का फॉर्म भर देना होगा।
  • फॉर्म भर जाने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अंत में फॉर्म को सबमिट कर देना होगा इस प्रकार से योजना का आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।

Leave a Comment