NSP Scholarship Apply Online: 75000 रूपए की स्कॉलरशिप के फॉर्म भरना शुरू

केंद्र सरकार के द्वारा देश भर के सभी राज्यों के सरकारी संस्थानों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2015 में एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल को लांच किया गया है। इस एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल के अंतर्गत कई प्रकार की छात्रवृत्तियों को ऐड किया गया है।

सरकारी नियम अनुसार एनएसपी पोर्टल पर हर वर्ष पात्र अभ्यर्थियों के आवेदन लिए जाते हैं तथा उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर छात्रवृत्तियों से लाभार्थी किया जाता है। बताते चलें कि इस स्कॉलरशिप पोर्टल पर कक्षा नौवीं से लेकर डिग्री या डिप्लोमा करने वाले कोई भी विद्यार्थी सरकारी लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वर्ष 2025 में अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी देते हुए सरकारी तौर से यह घोषणा की गई है कि इस बार भी पात्र विद्यार्थियों के लिए एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों का लाभ दिया जाने वाला है जिसके लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग डेट शेड्यूल के माध्यम से आवेदन करवाए जाएंगे।

नेशनल स्कॉलरशिप 2025

एनएसपी स्कॉलरशिप स्कीम की सबसे अच्छी बात तो यह है कि अभ्यर्थी इसमें किसी भी डिजिटल डिवाइस के माध्यम से छात्रवृत्ति हेतु अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। एनएसपी स्कॉलरशिप पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने हेतु कोई फीस भी नहीं ली जाती है।

अगर आपके राज्य में भी एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं परंतु आपके लिए ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित पर्याप्त प्रक्रिया की जानकारी नहीं है तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए आवेदन संबंधी पूरी विधि बताएंगे और साथ में ही स्कीम के बारे में अन्य संबंधित चर्चाएं भी करेंगे।

NSP Scholarship 2025 Overview

पोर्टल का नामनेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल
पोर्टल की शुरुआतवर्ष 2015 में
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
लाभ₹75000 की छात्रवृत्ति
लाभार्थीकेवल सरकारी संस्थानों में अध्ययन करने वाले छात्र
उद्देश्यऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके उज्जवल भविष्य के लिए मदद प्रदान करना
श्रेणी सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://scholarships.gov.in/

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मापदंड

अभ्यर्थियों के लिए एनएसपी स्कॉलरशिप में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार पात्रता मापदंड को भी अच्छे से जान लेना चाहिए।-

  • ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की सालाना आय ₹80000 यह ₹100000 तक है वे आवेदन कर सकते हैं।
  • उनके अभिभावक किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी में संलग्न नहीं होने चाहिए।
  • अभ्यर्थी केवल सरकारी संस्थानों में अध्ययन करता हो तो ही वह स्कॉलरशिप के लिए पात्र है।
  • पिछली कक्षा में उसके अंक अच्छे स्तर के होने चाहिए।
  • इसके अलावा अलग-अलग छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मापदंड भी कुछ भिन्न हो सकते हैं।

एनएसपी पोर्टल में शामिल छात्रवृत्तियां

जैसा कि हमने बताया है कि एनएसपी पोर्टल के अंतर्गत सरकारी संस्थानों में अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष प्रकार की छात्रवृत्तियों को शामिल किया गया है। इस पोर्टल में विशेष रूप से प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, विकलांग, पिछड़ी श्रेणियां से जागरूक संबंधी इत्यादि छात्रवृत्तियों के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जाता है।

इन छात्रवृत्तियों के साथ एनएसपी पोर्टल पर बालिकाओं के लिए भी कई प्रकार की कल्याणकारी छात्रवृत्तियों का लाभ प्रदान किया जाता है। अगर आप सभी प्रकार की छात्रवृत्ति की जानकारी विस्तारित रूप से जानना चाहते हैं तो एक बार एनएसपी पोर्टल पर जरुर विजिट करें।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज

एनएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है।-

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

एनएसपी पोर्टल में छात्रवृत्ति राशि

केंद्र सरकार के द्वारा एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए अधिकतम तौर पर 75000 रुपए का लाभ प्रदान करवाया जाता है। बताते चले कि यह छात्रवृत्ति लाभ शैक्षिक स्तर तथा कक्षाओं के लिए अलग-अलग प्रकार से होता है। अभ्यर्थियों के लिए आवेदन के बाद छात्रवृत्ति राशि डायरेक्ट खाते में ही हस्तांतरित की जाती है।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लाभ

एनएसपी स्कॉलरशिप के लाभ निम्न प्रकार से हैं।-

  • यह लाभ विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक क्षेत्र में काफी मदद देता है।
  • विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई में होने वाले वित्तीय खर्चों में राहत मिल पाती है।
  • वे बिना किसी आर्थिक चिंता के अपनी पढ़ाई को अच्छे स्तर के साथ पूरा कर पाते हैं।
  • प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए भी शैक्षिक क्षेत्र में प्रोत्साहन मिल पाता है।
  • एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल से देश की शैक्षिक स्थिति काफी मजबूत हो पाई है।

एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल का उद्देश्य

सरकार के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं एनएसपी पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यही है कि देश के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई में बेहतर मदद प्रदान की जा सके तथा ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से अपनी पढ़ाई से विचलित हो चुके हैं उन सभी के लिए प्रोत्साहन दिया जा सके।

इस पोर्टल के उद्देश्य अनुसार सालाना लाखों की संख्या में विद्यार्थियों के लिए लाभार्थी किया जाता है।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले किसी भी डिजिटल डिवाइस में एनएसपी स्कॉलरशिप के पोर्टल को ओपन कर ले।
  • अगर पहली बार पोर्टल पर विजिट कर रहे हैं तो पंजीकरण करें और आगे बढ़े।
  • आगे जाते हुए अपने राज्य इत्यादि को सेलेक्ट करते हुए स्कॉलरशिप का विवरण चुने।
  • अब अपनी स्कॉलरशिप के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म को भरना होगा।
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए अन्य आवश्यक जानकारी को पूरा करना होगा।
  • अंत में सबमिट करते हुए स्कॉलरशिप का प्रिंट आउट जरूर निकाले।

FAQs

एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल क्या है?

एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल केंद्रीय स्तर का पोर्टल है जो विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान करवाता है।

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गया है?

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आदेश अनुसार लॉन्च किया गया है।

एनएसपी पोर्टल की आवेदन डेट कहां से जाने?

एनएसपी पोर्टल के लिए आवेदन डेट पोर्टल पर लॉगिन करके जान सकते हैं।

Leave a Comment