केंद्र सरकार तथा खाद्य सुरक्षा मंत्रालय के नियम अनुसार गरीबी रेखा से नीचे के अंतर्गत आने वाले परिवारों के लिए बीपीएल राशन कार्ड की सुविधा को लागू किया गया है। यह राशन कार्ड ऐसे परिवारों के लिए सभी प्रकार के कल्याणकारी लाभों का प्रबंध करता है।
देश के ऐसे परिवार जो राशन कार्ड के लाभों के लिए पात्र तो है परंतु अभी तक उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया था तो ऐसे में सरकार के द्वारा एक बार फिर से बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाने हेतु इन परिवारों से आवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था।
बताते चलें कि पिछले महीनो में भारी संख्या में पात्र परिवारों ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिए हैं। इन आवेदनों के आधार पर अब उनकी राशन कार्ड तैयार करवाए जा रहे हैं ऐसे परिवार जिनके लिए राशन कार्ड हेतु चयनित किया गया है उनकी बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट को भी जारी किया जा रहा है।
बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार सरकार के द्वारा बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन हेतु मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए महत्वता दी जा रही है तथा इन्हीं के लिए यह बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट भी संशोधित हो रही है।
लोगों की आवेदन की स्थिति के आधार पर बीपीएल राशन कार्ड की लिस्ट को कई भागों में क्षेत्रवार जारी किया जा रहा है। लिस्ट जारी करते हुए आवेदको से स्पष्ट यह आग्रह किया गया है कि वे अनिवार्य रूप से इस लिस्ट में अपने नाम चेक कर ले।
BPL Ration Card List 2025 Overview
विभाग का नाम | भारतीय खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय |
योजना का नाम | राशन कार्ड योजना |
राशन कार्ड के प्रकार | एपीएल राशन कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड एवं अत्यंयोदय राशन कार्ड |
लाभ | उचित दामों में राशन एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ |
आवेदन मोड | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
लाभार्थी | भारत के गरीब एवं आर्थिक रूप से निर्बल नागरिक |
श्रेणी सरकारी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://nfsa.gov.in/ |
बीपीएल राशन कार्ड के लिए पात्रता मापदंड
बीपीएल राशन कार्ड निम्न पात्रता मापदंडों के आधार पर प्रदान किया जाता है।-
- आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी हो।
- उसकी परिवार आईडी अलग हो तथा वह आधिकारिक तौर पर परिवार का मुखिया घोषित हो।
- उसके नाम पर अधिकतम दो हेक्टेयर तक की भूमि होनी चाहिए तथा वार्षिक आय 80 हजार रुपए तक की हो।
- परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पैसा या परमानेंट रोजगार से संलग्न ना हो।
- उसकी परिवार की आर्थिक स्थिति निम्न वर्ग की होनी चाहिए।
बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट कहाँ देखें
बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों की सुविधा के लिए खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय के द्वारा बीपीएल राशन कार्ड की सभी बेनिफिशियरी लिस्ट को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपलोड करवाया जा रहा है।
बताते चलें कि आगे तक व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार किसी भी माध्यम से अपनी लिस्ट चेक कर सकते हैं। बीपीएल राशन कार्ड की ऑफलाइन लिस्ट खाद्यान्न विभागों में मिल जाएंगे इसके अलावा ऑनलाइन लिस्ट को डिजिटल डिवाइस की सहायता से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक किया जा सकता है।
बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की पूरी विधि हम आगे आर्टिकल में क्रमबद्ध बताने वाले हैं जिसके लिए हमारे साथ अंत तक जरूर जुड़े रहे।
बीपीएल राशन कार्ड के लाभ
बीपीएल राशन कार्ड के अंतर्गत लोगों के लिए निम्न प्रकार के लाभ संदर्भित किए गए हैं।-
- यह राशन कार्ड लोगों के लिए विशेष पहचान के तौर पर कार्य करता है।
- बीपीएल राशन कार्ड में लोगों के लिए प्रति व्यक्ति हिसाब से 5 किलो तक का मासिक खाद्यान्न प्रदान किया जाता है।
- खाद्यान्न सुविधा के साथ उनके लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं से भी लाभार्थी किया जाता है।
- बीपीएल राशन कार्ड की मदद से इन लोगों के लिए विशेष आरक्षण भी मिल पाते हैं।
- गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को शैक्षिक चिकित्सा तथा अन्य मुख्य क्षेत्र में भी विशेष प्रकार की सुविधा दी जाती है।
लिस्ट में नाम है तो इतने दिनों बाद मिलेगा राशन कार्ड
ऐसे व्यक्ति जिन्होंने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन के बाद जारी की जा रही बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक किया है तथा उनका नाम सफलतापूर्वक लिस्ट करवाया गया है तो खाद्य सुरक्षा विभाग के नियम अनुसार उनके लिए 10 से 15 दिनों के भीतर ही राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा।
बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम दर्ज व्यक्तियों के लिए राशन कार्ड प्रदान करवाने हेतु खाद्यान्न विभाग में आमंत्रित किया जाएगा। बताते चलें कि उनके इन राशन कार्ड में पंचायत सचिव के हस्ताक्षर होने के बाद इसे मान्य कर दिया जाएगा इसके बाद वे व्यक्ति हर महीने राशन कार्ड की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने की सरल प्रक्रिया इस प्रकार से है।-
- सबसे पहले राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां से बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट की लिंक को सर्च करें।
- लिंक मिल जाने पर इस क्लिक करें और अगला ऑनलाइन पेज खोलें।
- यहां पर अपने राज्य तथा अन्य सभी महत्वपूर्ण विवरण को सेलेक्ट कर ले।
- जानकारी पूरी हो जाने के बाद कैप्चा कोड भरे और सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से ऑनलाइन स्क्रीन पर लिस्ट खुल जाएगी जिसके सर्च बार में जाना होगा।
- सर्च बार में अपना पंजीकरण क्रमांक या अपना नाम दर्ज करें।
- अगर लिस्ट में नाम उपलब्ध होता है तो स्थिति आपके सामने खुल जाएगी।
FAQs
राशन कार्ड क्या है?
राशन कार्ड आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवारों के लिए उपलब्धि करवाया जाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके अंतर्गत उन्हें विशेष सरकारी लाभ प्रदान करवाएं जाते हैं।
राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
राशन कार्ड तीन प्रकार के होते हैं जिसमें एपीएल राशन कार्ड बीपीएल राशन कार्ड तथा अत्यंयोदय राशन कार्ड शामिल है।
राशन कार्ड का उद्देश्य क्या है?
राशन कार्ड का उद्देश्य गरीब परिवारों की सहायता करना तथा उनके आर्थिक जीवन को बेहतर बनाना है।