बिहार राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले व्यक्तियों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की योजनाओं की तरह ही एक और महत्वपूर्ण योजना को शुरू किया गया है जिसका नाम बिहार गोबर गैस योजना है। यह योजना मुख्य रूप सेकिसान वर्ग तथा पशुपालन करने वाले व्यक्तियों के लिए फायदेमंद साबित होने वाली है।
किसान वर्ग के ऐसे व्यक्ति जो अपने खेत में गोबर गैस प्लांट लगवाना चाहते हैं उनके लिए अब खर्च की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि बिहार गोबर गैस योजना के अंतर्गत उनके लिए गोबर गैस प्लांट लगवाने हेतु बहुत ही अच्छे स्तर पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की बिहार राज्य में अभी सिर्फ इस योजना की घोषणाएं की गई हालांकि इसके लिए आवेदन संबंधी प्रक्रिया का शेड्यूल आना बाकी है। ऐसी जानकारी सामने आई है की भर्ती के आवेदन 15 जुलाई 2025 से ऑनलाइन शुरू किए जाएंगे।
बिहार गोबर गैस योजना (Bihar Gobar Gas Yojana)
बिहार गोबर गैस योजना के अंतर्गत अब गोबर गैस प्लांट बनवाना बिल्कुल ही आसान हो चुका है। बताते चलें कि इस योजना के अंतर्गत सामान्य रूप से 2 घन मीटर क्षमता वाले बायोगैस संयंत्र की अनुमति दी जाती है। राज्य के किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
अगर आप भी बिहार राज्य के किसान है तथा गोबर गैस प्लांट सरकारी अनुदान के आधार पर बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए आवेदन से पहले इस योजना की सभी प्रकार की अनिवार्य जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि बाद में किसी भी प्रकार की दुविधा न रहे।
Gobar Gas Yojana Bihar 2025 Overview
विभाग का नाम | पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग |
योजना का नाम | बिहार गोबर गैस योजना |
राज्य | बिहार |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 15 जुलाई 2025 |
लाभ | गोबर गैस के लिए ₹22,000 तक का अनुदान |
लाभार्थी | बिहार राज्य के समस्त पात्र ग्रामीण नागरिक |
सब्सिडी | 50% |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://state.bihar.gov.in/ |
बिहार गोबर गैस योजना के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility for Bihar Gobar Gas Yojana)
बिहार गोबर गैस योजना में सरकारी अनुदान प्राप्त करने के लिए निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड होना जरूरी है।-
- इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के मूल निवासी किसान ही उठा सकते हैं।
- किसान के पास गोबर गैस हेतु मवेशी होना बहुत जरूरी है जिसमें गाय या भैंस कोई भी शामिल हो सकता है।
- गोबर गैस प्लांट बनवाने के लिए उसके पास स्वयं की जमीन होनी चाहिए।
- योजना के अंतर्गत एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति लाभ उठा सकता है।
- आवेदन हेतु योजना के अंतर्गत अनिवार्य किए गए दस्तावेज भी होनी चाहिए।
गोबर गैस प्लांट के लिए सरकारी अनुदान
बिहार राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही गोबर गैस योजना के तहत अनुदान के रूप में किसानों के लिए गोबर गैस प्लांट स्थापित करवाने हेतु 50% तक की सब्सिडी प्रदान करवाई जाती है। उदाहरण के तौर पर जो व्यक्ति दो घन मीटर क्षमता वाले बायोगैस संयंत्र के लिए आवेदन करते हैं जिसकी कीमत 42000 रुपए होती है।
तो ऐसे में किसानों के लिए आवेदन के आधार पर सब्सिडी के रूप में 21000 रुपए तक प्रदान किए जाएंगे। इस 50% राशि के साथ किसानों के लिए₹1500 तक का टर्न भी दिया जाएगा जिसके साथ कुल मिलाकर किसानों के लिए 22000 तक का अनुदान मिल सकेगा जिसके आधार पर वे गोबर गैस प्लांट स्थापित करवा सकेंगे।
बिहार गोबर गैस योजना के लाभ (Bihar Gobar Gas Yojana Benefits)
बिहार राज्य में चलाई जा रही गोबर गैस योजना के लाभ निम्न प्रकार से हैं।-
- राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए प्लांट लगवाने हेतु आधी सहायता तक मिल पाएगी।
- गोबर गैस की मदद से लाभार्थी रसोई गैस का खर्च भी कम कर सकते हैं।
- गोबर गैस से निकलने वाले अवशेषों का प्रयोग किसान अपने खेतों में खाद के रूप में भी कर सकते हैं।
- अपनी उपयोगिता से अतिरिक्त जैविक खाद को किसान बेच भी सकते हैं तथा पैसा अर्जित कर सकते हैं।
- इस योजना की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा मिल सकेगा।
बिहार गोबर गैस योजना का उद्देश्य
बिहार राज्य में मध्यम वर्गीय तथा सीमांत किसानों के बीच ऐसा देखा गया है कि वे गोबर गैस प्लांट स्थापित करवा के लाभ तो लेना चाहते हैं परंतु उनके पास इस विधि के लिए पर्याप्त लागत नहीं है ऐसे में किसानों के लिए इस कार्य में सहायता देने के उद्देश्य से बिहार गोबर गैस योजना को शुरू किया गया है।
योजना की मदद से किसान अब बहुत ही बेहतरीन सहायता के आधार पर गोबर गैस प्लांट स्थापित करवा कर सभी प्रकार की आकर्षक सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। बताते चले कि यह योजना बिहार राज्य के सभी जिलों के किसानों के लिए लाभ देने के लिए तत्पर है।
बिहार गोबर गैस योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for Bihar Gobar Gas Yojana)
बिहार गोबर गैस योजना में आवेदन शुरू हो जाने के बाद निम्न प्रक्रिया के अनुसार अपना आवेदन जमा करना होगा।-
- आवेदन हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपके लिए सर्विस वाला ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करें।
- अब अगला पेज खुलेगा जहां पर गोबर गैस संयंत्र 2025 26 वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आगे जाएं और रजिस्ट्रेशन फॉर एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
- यहां से अगली विंडो खुलेगी जहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते हुए सबमिट करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद योजना के एप्लीकेशन फॉर्म तक पहुंच जाए।
- एप्लीकेशन फॉर्म में पूरी जानकारी दर्ज करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- अब अंत में सबमिट कर देने के बाद आईडी प्राप्त कर लेनी होगी।
- इस प्रकार से योजना में आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।
Official Website | State.bihar.gov.in |
Home Page | Visit Now |
Bihar Gobar Gas Scheme 2025 – FAQs
बिहार गोबर गैस योजना में आवेदन हेतु कितना शुल्क लगेगा?
बिहार गोबर गैस योजना बिल्कुल ही फ्री है जिसमें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगने वाला है।
बिहार गोबर गैस योजना में आवेदन के कितने दिनों बाद अनुदान मिलेगा?
बिहार गोबर गैस योजना में आवेदन के 15 से 20 दिन में अनुदान प्राप्त हो सकेगा।
बिहार गोबर गैस योजना के लिए बजट क्या है?
बिहार गोबर गैस योजना के लिए अभी प्रत्यक्ष रूप से बजट जारी नहीं किया गया है।