ग्रामीण रोजगारों को बढ़ावा देते हुए बिहार राज्य सरकार के द्वारा व्यावसायिक क्षेत्र में बहुत ही अच्छी तथा महत्वपूर्ण योजना का संचालन किया जा रहा है जिसका नाम बकरी पालन फार्म योजना है। इस योजना के अंतर्गत बकरी पालन व्यवसाय करने के इच्छुक लोगों के लिए आदि लागत तक प्रदान करवाई जाती है।
बिहार राज्य के ऐसे व्यक्ति जो बकरी पालन का व्यवसाय तो शुरू करना चाहते हैं परंतु उनके पास पर्याप्त लागत नहीं है तो वह इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत आवेदन करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं तथा बहुत ही आसानी के साथ बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के आरक्षित श्रेणियां के लोगों के लिए अधिक प्राथमिकता दी जा रही है अर्थात अगर भी इस लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो उनको अधिक मात्रा में लाभ प्रदान किया जाएगा। आईए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए बिहार बकरी पालन फार्म योजना के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
बकरी पालन फार्म योजना (Bakri Palan Farm Yojana)
बिहार राज्य सरकार के द्वारा बकरी पालन फार्म योजना को आकर्षित बनाने के लिए इसका आधिकारिक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है जिस पर सब्सिडी संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को आसानी से जाना जा सकता है तथा व्यक्ति यही से सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
व्यक्ति अपनी आय के अनुसार लाखों रुपए तक का निवेश करके बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं तथा उसकी आधी सब्सिडी बिहार राज्य सरकार से प्राप्त कर सकते हैं। बिहार राज्य में यह योजना इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में काफी प्रचलित हो रही है जिसके चलते काफी संख्या में लोग बकरी पालन का व्यवस्था शुरू कर पाए हैं।
Bakri Palan Loan Yojana 2025 Overview
विभाग का नाम | पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग |
योजना का नाम | बकरी पालन फार्म योजना |
राज्य | बिहार |
सब्सिडी | 50% तक की सब्सिडी |
लाभ | 8 लाख रूपए तक का लोन |
लाभार्थी | बिहार राज्य के स्थाई निवासी |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://state.bihar.gov.in/ |
बकरी पालन फार्म योजना के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility for Bakri Palan Farm Yojana)
बिहार राज्य की बकरी पालन फार्म योजना के लिए निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड को निर्धारित किया गया है।-
- इस योजना का लाभ बिहार राज्य के निवासी व्यक्ति ही प्राप्त कर सकते हैं।
- व्यक्ति अपने परिवार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता हो तथा किसान वर्ग का हो।
- उसके पास बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए पर्याप्त भूमि हो।
- वर्तमान समय में व्यक्ति किसी भी अन्य प्रकार के लोन का भुगतान न करता हो।
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी रोजगार के माध्यम से आय प्राप्त न करता हो और ना ही आयकर दाता हो।
बकरी पालन फार्म योजना में सब्सिडी (Bakri Palan Farm Yojana Subsidy)
आपकी जानकारी के लिए बता दे की बकरी पालन फार्म योजना के अंतर्गत अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत आने वाले ऐसे व्यक्ति जो आवेदन करते हैं उनके लिए इस योजना में 50% तक की सब्सिडी जाएगी इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार जैसे अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 60% तक की सब्सिडी प्रदान की जाने वाली है।
अगर आपके लिए इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी को लेकर किसी भी प्रकार की दुविधा है तो लिए हम इन चरणों से आपके लिए पूरी डिटेल समझाते है।-
अनारक्षित श्रेणी के लिए अनुदान –
- अनारक्षित श्रेणी के लिए 20 बकरी तथा एक बकरा पर 1.21 तक का अनुदान दिया जाएगा।
- इसके अलावा अगर भी 40 बकरी और दो बकरा से व्यवसाय शुरू करते हैं तो उनके लिए अनुदान के रूप में 1.66 लाख रुपए मिलेंगे।
- जो व्यक्ति 100 बकरी और 5 बकरा से व्यवसाय शुरू करते हैं उनके लिए 6. 52 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा।
आरक्षित श्रेणी के लिए अनुदान –
- आरक्षित श्रेणी के लिए 20 बकरी और एक बकरा 1. 45 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा।
- 40 बकरा और 2 बकरी पर उनके लिए 3.19 लाख रुपए तक सब्सिडी दी जाएगी।
- अगर भी 100 बकरी और 5 बकरा के आधार पर व्यवसाय शुरू करते हैं तो उनके लिए 7.82 लाख तक का अनुदान मिलेगा।
बकरी पालन फार्म योजना का उद्देश्य
बिहार राज्य में बकरी पालन फार्म योजना को संचालित किए जाने का उद्देश्य केवल यही है कि ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति जो सीमित आय प्राप्त करते हैं उन सभी के लिए व्यवसाय क्षेत्र से जोड़कर आए प्रदान करने के सुनहरे अवसर दिए जा सके और साथ में ही ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन व्यवसाय को बढ़ोतरी प्रदान की जाए।
बताते चले की बकरी पालन व्यवसाय एकमात्र ऐसा व्यवसाय है जिसमें लोगों के लिए कम लागत के आधार पर अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त हो सकता है।
बकरी पालन फार्म योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for Bakri Palan Farm Yojana)
बकरी पालन फार्म योजना में आवेदन करने के लिए निम्न ऑनलाइन चरणों का पालन करें।-
- सबसे पहले बकरी पालन फार्म योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन होते हुए आपको बकरी पालन फार्म योजना की लिंक पर क्लिक कर देना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत होगा।
- इस फॉर्म में पूरी जानकारी भरते हुए डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने होंगे।
- अंत में जानकारी की समीक्षा करते हुए फॉर्म को सबमिट कर दें और प्राप्त पंजीकरण नंबर को अपने पास सुरक्षित रखें।
Official Website | state.bihar.gov.in |
Home Page | Visit Now |
Goat Farming Loan Yojana 2025 – FAQs
बकरी पालन फार्म योजना कब से शुरू की गई है?
बिहार राज्य में बकरी पालन फार्म योजना इसी साल (2025)से शुरू की जा रही है।
बकरी पालन फार्म योजना में आवेदन के बाद सब्सिडी कब मिलती है?
बकरी पालन फार्म योजना में आवेदन के बाद 15 से 20 दिन या फिर 1 महीने तक अनुमोदन के आधार पर सब्सिडी प्रदान की जाती है।
बकरी पालन के लिए अधिकतम कितनी सब्सिडी मिलती है?
बकरी पालन के लिए अधिकत 8 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिल सकती है।